'सुक्खू' की सौगात : ओपीएस प्रत्यावर्तन

 

OLD PENSION SCHEME IN HIMACHAL PRADESH: प्रथम कैबिनेट में लिया था फैसला

 
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू |


द ईरावती: (शिमला) लोहड़ी के शुभ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुक्खू ने अपनी प्रथम कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दिया है. जिसके पश्चात हिमाचल प्रदेश राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब के बाद अब ओपीएस लागू करने वाला राज्य बन गया है.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने ट्वीट कर कहा, "कांग्रेस की विचारधारा प्यार, भाईचारे और सच्चाई की मिसाल है. आज लोहडी के शुभ अवसर पर मुझे  हिमाचल के कर्मचारियों की लंबित मांग OPS को बहाल करते हुए बहुत खुशी हो रही है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि कर्मचारी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हिमाचल के विकास मे अपना पूर्ण सहयोग देंगे."

प्रदेश में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली बड़ा मुद्दा बन गया था. कांग्रेस ने सत्ता में लौटने पर ओपीएस लागू करने का वादा किया था. छत्तीसगढ़ के फार्मूले को आधार बनाकर हिमाचल प्रदेश में अपना फार्मूला तैयार कर इसे लागू किया है.

ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग को लेकर तो सरकारी कर्मचारी पिछले साल नवंबर में भूख हड़ताल पर बैठे थे. राज्य में करीब 4 लाख सरकारी कर्मचारी हैं, यहां बड़ी संख्या में पेंशनधारी भी हैं. इस वजह से इस छोटे से राज्य में चुनाव के दौरान ये मु्द्दा खूब उछला था. जिसे पिछली सरकार ने खूब दबाने की कोशिश की थी.

यह भी पढ़ें: सरकार का साहसिक कदम

विधानसभा चुनाव के दौरान ओल्ड पेंशन स्कीम का मुद्दा इतना जोर पकड़ा कि राज्य के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता प्रेम कुमार धूमल ने भी पुराने पेंशन स्कीम की पैरवी की थी. धूमल ने कहा था कि सारी उम्र देश और प्रदेश की सेवा करने वाले सरकारी कर्मचारियों को सम्मानजनक पेंशन मिलनी चाहिए.  

यह भी पढ़ें: अंतिम ऊँचाई (कुँवर नारायण) 

ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के लिए हुई पहली कैबिनेट की बैठक के दौरान जहां कर्मचारियों ने राज्य सचिवालय के बाहर जश्न मनाया, वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में जगह-जगह पर पटाखे फोडे़, मिठाई बांटी और नाटी डालकर नाच-गान से सरकार के फैसले पर खुशी जताई.

वहीं प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री अग्निहोत्री ने ट्वीट कर प्रदेश के समस्त कर्मचारियों को OPS बहाली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो प्रदेश वासियों से वादा किया था, उसे पूरा करके दिखाया है. 

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में 14वीं विस चुनाव


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिमाचल में कांग्रेस का नया नारा : घर का रोजगार सबसे प्यारा

सरकार का साहसिक कदम

हरियाणा का हॉगवर्ट्स और जादुई ग्रेस मार्क्स का कमाल